डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी जरूर बना ली हैं, लेकिन वो फैंस से आज तक दूर नहीं हो पाई हैं। बता दें कि, फिल्म 'पेज 3' के लिए अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। अभिनेत्री ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता था। तारा के पिता प्रताप शर्मा एक फेमस राइटर और एक्टर रह चुके हैं। एक्ट्रेस ने एड फिल्मों के साथ बिजवर्ल्ड में काम किया, जिसके बाद अपने आकर्षक चेहरे के साथ लॉरियल एड में नजर आई और लाखों लोगों का दिल जीता।
न
तारा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मॉडल, बिज़नेस वुमन, को-प्रोड्यूसर, क्रिएटर और टीवी की होस्ट भी रह चुकी हैं। यही वजह हैं कि बॉलीवुड में उनका नाम आज भी इतना फेमस हैं। अभिनेत्री पहली बार साल 2002 में फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ में नजर आई। जिसमें अभिषेक बच्चन भी थे। इसके बाद फिल्म 'द बिल', 2003 में ‘साया’, ‘मस्ती’ में नजर आई।
राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित हुई
तारा शर्मा ने मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पेज 3’ में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गायत्री सचदेवा की भूमिका के लिए फिल्म उद्योग के दर्शकों ने तारा शर्मा की खूब प्रशंसा की थी। एक्ट्रेस ने द विशपेयर्स (2006), अक्सर (2006), खोसला का घोसला (2006) और अमावश (2005) जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के जरिए खूब तारीफ लूटी थी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ox7Ktm
0 Comments