डिजिटल डेस्क,मुंबई। 70 के दशक में महिलाओं का हिंदी सिनेमा तक पहुंच पाना आसान नहीं था। उस वक्त गुजरात के जूनागढ़ से एक लड़की बॉलीवुड में आई और अपनी एक्टिंग का सभी को दीवाना बना दिया। हम बात कर रहे हैं, परवीन बॉबी की। जो अपने समय की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज में से एक थीं। सिनेमा की दुनिया में अभिनेत्री ने जितनी चमक हासिल की थी, उनकी मौत उतनी ही गुमनामी में हुई।

परवीन की मौत 20 जनवरी, 2005 को हो गई थी, लेकिन उनकी बॉडी को 22 जनवरी को उनके फ़्लैट से निकाला गया। परवीन बाबी ने आत्महत्या की थी या उनकी मौत हुई थी, ये आज तक कोई नहीं जान पाया। ये रहस्य अब तक उस फ्लैट में दफन हैं। 

Unravelling life and times of Parveen Babi - INDIA New England News

Time Magzine में मिली थी जगह

परवीन बॉबी टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली पहली भारतीय महिला फिल्म स्टार थीं। परवीन को साल 1976 में महज 27 साल की उम्र में टाइम मैगजीन ने अपने कवर पर जगह दी। तब तक उनकी त्रिमूर्ति, मजबूर, धुएं की लकीर, 36 घंटे, दीवार, काला सोना, भंवर जैसी फिल्में आ चुकी थीं। परवीन कम समय में ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई थीं।

Remembering Parveen Babi: First Bollywood star to appear on 'Time' magazine- The New Indian Express

परवीन बॉबी का फिल्मी करियर 18 साल का रहा। मॉडलिंग से 1972 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली परवीन बाबी ने 1973 में फिल्म 'चरित्र' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन एक्ट्रेस को सबसे बड़ा ब्रेक मिला फिल्म 'दीवार' से। साल 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और परबीन की किस्मत ही पलट दी।

Remembering Parveen Babi: First Bollywood star to appear on 'Time' magazine- The New Indian Express

अपना लिया था क्रिश्चियन धर्म

अभिनेत्री ने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया था और वो चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार इसी धर्म के अनुसार किया जाए, लेकिन एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों ने उनका दाह संस्कार मुस्लिम धर्म के अनुसार ही किया। 

Parveen Babi put sex-appeal in 1970s Bollywood, but constantly fought mental health issues



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
bollywood actress parveen babi death anniversary
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KAjAEu