डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसी फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंचना आसान नहीं होता। हर डॉयरेक्टर का यही सपना होता है कि उसकी फिल्म दुनिया भर के लोगों को पसंद आए और वो ऑस्कर विनिंग हो। ऐसा ही कुछ हुआ उड़िया फिल्म 'कलिरा अतिता' के साथ। इस फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में जगह बनाई है। इस फिल्म की कहानी में बताया गया हैं कि,कैसे जलवायु परिवर्तन और समुद्र के बढ़ते जल स्तर के कारण ओडिशा के पूर्वी तट के कुछ गांव गायब हो गए थे।

Nila Madhab Panda's Odia film Kalira Atita enters Oscars | Hindi Movie News - Times of India

इस फिल्म को डॉयरेक्ट किया है,नीला माधब पांडा ने। जब नीला माधब को ये बात पता चली तो वो बेहद खुश हुए। नीला ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी और लिखा कि,'चुनौतियों से भरे साल में यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, कलिरा अतिता ने ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में एंट्री कर ली है। यह एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। हर किसी का शुक्रगुजार हूं। 'न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में थिएटर बंद होने के कारण यह बहुत मुश्किल था कि, हम क्वॉलिफाइ कर सकें। हमने पब्लिसिटी करना शुरू किया और ज्यूरी तक पहुंचे, ताकि उन्हें फिल्म दिखा सकें।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Director nila madhab panda odia film kalira atita in oscar race
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2MeAvx2