डिजिटल डेस्क,मुंबई। भगवान शिव का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ती है। महादेव के किरदार को टीवी पर अलग-अलग तरह से कई बार दिखाया गया है और हमेशा एक्टर्स ने काफी फिट होकर इस किरदार को ईमानदारी से निभाया है। लोगों ने भी शिव के हर रुप को अपना भरपूर प्यार दिया लेकिन कुछ ऐसे रहे जिन्हें, वो फेम नहीं मिल सका,जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। कई एक्टर्स की तो सिक्स पैक एब्स भी थी। तो चलिए आपको याद कराते है ऐसे 9 एक्टर्स जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया है।
सबसे पहले शिव का किरदार समर जय सिंह ने निभाया था। ये 'ओम नम: शिवाय' में नजर आए और लोगों का दिल जीत लिया।
तरुण खन्ना एक ऐसे एक्टर रहे जो,कई बार शंकर भगवान के किरदार में दिए। तरुण ने 'कर्म फल दाता शनि', 'परम अवतार श्री कृष्णा' जैसे शो में काम किया।
एक्टर सौरभ राज जैन ने टीवी के पॉपुलर शो 'महाकाली' में शिव का किरदार निभाया और लोगों के दिलों पर राज किया।
एक्टर गुरमीत चौधर एक डांस नंबर में शिव बनकर नजर आए। खास बात तो ये हैं कि, उस वक्त एक्टर शो 'नच बलिये' का हिस्सा थे।
एक्टर हिमांशु सोनी ने भी भगवान शिव का किरदार निभाया,उन्होंने 'नीली छतरी वाले' में एक्टिंग की थी।
मलखान सिंह टेलीविजन शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान शिव बनकर नजर आए।
मोहित रैना एक ऐसे एक्टर बने,जो टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शिव है। इन्हें किसी और किरदार में इमैजिन करना काफी मुश्किल हो जाता है।इन्होंने 'देवों के देव महादेव' में लोगों ने खूब प्यार दिया।
वही मुकेश सोलंकी 'जय जय बजरंगबाली' में शिव बनकर नजर आए।
विकास मानाक्ताला 'नम:' में शिव बने थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OFvGxG
0 Comments