डिजिटल डेस्क,मुंबई। भगवान शिव का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ती है। महादेव के किरदार को टीवी पर अलग-अलग तरह से कई बार दिखाया गया है और हमेशा एक्टर्स ने काफी फिट होकर इस किरदार को ईमानदारी से निभाया है। लोगों ने भी शिव के हर रुप को अपना भरपूर प्यार दिया लेकिन कुछ ऐसे रहे जिन्हें, वो फेम नहीं मिल सका,जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। कई एक्टर्स की तो सिक्स पैक एब्स भी थी। तो चलिए आपको याद कराते है ऐसे 9 एक्टर्स जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया है। 

सबसे पहले शिव का किरदार समर जय सिंह ने निभाया था। ये 'ओम नम: शिवाय' में नजर आए और लोगों का दिल जीत लिया। 

90 के दशक में भगवान शिव के किरदार से पॉपुलर हुआ था ये हीरो, अब चलाता है एक्टिंग इंस्टीट्यूट - Entertainment News: Amar Ujala

तरुण खन्ना एक ऐसे एक्टर रहे जो,कई बार शंकर भगवान के किरदार में दिए। तरुण ने 'कर्म फल दाता शनि', 'परम अवतार श्री कृष्णा' जैसे शो में काम किया। 

I have a very strong connection with Mahadev: Tarun Khanna on entering RadhaKrishn

एक्टर सौरभ राज जैन ने टीवी के पॉपुलर शो 'महाकाली' में शिव का किरदार निभाया और लोगों के दिलों पर राज किया। 

mahashivratri actors performed lord shiva: Mahashivratri: the eight actors from TV who have been dropped at stardom by 'lord shiva' - actors proper from samar jai singh to mohit raina and kapil

एक्टर गुरमीत चौधर एक डांस नंबर में शिव बनकर नजर आए। खास बात तो ये हैं कि, उस वक्त एक्टर शो 'नच बलिये' का हिस्सा थे।

Actors who portrayed lord shiva on TV were glamorous and fit | एक से बढ़कर एक Glamorous Actors, जिन्हें मिला भगवान शिव का किरदार निभाने का मौका | Hindi News,

एक्टर हिमांशु सोनी ने भी भगवान शिव का किरदार निभाया,उन्होंने 'नीली छतरी वाले' में एक्टिंग की थी।

जब हर हर महादेव से गूंजा हर घर, भगवान शिव के रोल से फेमस हुए टीवी सितारे | TV Actors who played Lord Shiva Maha Shivaratri Special ent VY

मलखान सिंह टेलीविजन शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान शिव बनकर नजर आए।

Vighnaharta Ganesha: Malkhan Singh in Shiva's Veerbhadra and Kaalbhairav Avatar | IWMBuzz

मोहित रैना एक ऐसे एक्टर बने,जो टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शिव है। इन्हें किसी और किरदार में इमैजिन करना काफी मुश्किल हो जाता है।इन्होंने 'देवों के देव महादेव' में लोगों ने खूब प्यार दिया।

जब हर हर महादेव से गूंजा हर घर, भगवान शिव के रोल से फेमस हुए टीवी सितारे | TV Actors who played Lord Shiva Maha Shivaratri Special ent VY

वही मुकेश सोलंकी 'जय जय बजरंगबाली' में शिव बनकर नजर आए।

mukesh Solanki

विकास मानाक्ताला 'नम:' में शिव बने थे।

Keto Diet 2020 – Latest News Information updated on February 01, 2021 | Articles & Updates on Keto Diet 2020 | Photos & Videos | LatestLY



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television actors who played shiva character in tv shows
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OFvGxG