डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टॉर श्रीदेवी और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का आज 24वां जन्मदिन है। जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब थी और वो बचपन से ही श्रीदेवी की तरह एक सुपरस्टॉर बनना चाहती है लेकिन श्रीदेवी चाहती थी कि,जाह्नवी अच्छे से पढ़ाई करे और डॉक्टर बने। जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन क्या आपकों पता है कि, 'धड़क' से पहले एक्ट्रेस को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ऑफर की गई थी,जिसे जाह्नवी ने करने से साफ इंकार कर दिया था।एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया था कि, उन्होंने आज तक अपनी मां श्रीदेवी की मात्र 5 फिल्मों ही देखी है। चलिए आपको बताते हैं जाह्नवी से जुड़ी कुछ खास बातें
- जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च साल 1997 के हुआ था और वो 24 साल की हो गई है।
- 'धड़क' से पहले जाह्नवी को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन जाह्नवी ने इसे ठुकरा दिया था।
- जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी की सिर्फ पांच फिल्मे ही देखी है।
- रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिंबा' सारा के पहले जाह्नवी कपूर को ऑफर की गई थी लेकिन एक्ट्रेस ने इसे मना कर दिया था।
- बॉलीवुड में कदम रखने से पहले जाह्नवी का नाम उनके करीबी दोस्त अक्षत रंजन से जुड़ चुका है।
- श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी अभिनेत्री बनें।
- जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'रुही' के प्रमोशन में काफी व्यस्त है।
- जाह्नवी जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली है।
- फिलहाल, इस बार जाह्नवी अपना बर्थडे सादगी से मनाने वाली है क्योंकि वो इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जैरी' की शूटिंग पटियाला में कर रही है।
- जाह्नवी पटियाला में फिल्म के सेट पर ही अपना बर्थडे सेलेब्रेट करेंगी।
- उनके इस दिन को और खास बनाने के लिए बहन खुशी कपूर और पिता बॉनी कपूर भी पटियाला पहुंच गए है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30lfnIM
0 Comments