डिजिटल डेस्क,मुंबई। 'लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी हिट फिल्में देने वाली निमरत कौर आज 39 साल की हो गई है। निमरत ने 30 साल की उम्र में डेब्यू किया और पहली फिल्म से ही सुर्खियों में आ गई। बता दें कि,एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी 'वन नाइट विद द किंग'। ये फिल्म इंग्लिश में थी,जिसके बाद निमरत ने साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली इरफान खान स्टारर फिल्म 'लंचबॉक्स' से। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि बेहद कम फिल्में करने वाली निमरत ने लगभग 27 से 30 फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे और अब 5 साल के बाद वो बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। 

Nimrat Kaur: Can't imagine I am talking about Irrfan Khan in past tense

निमरत का फिल्मी सफर

  • निमरत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था।
  • निमरत कौर के पिता इंडियन आर्मी के कर्मचारी थे। 
  • निमरत के पिता 1994 में कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। 
  • निमरत की एक छोटी बहन रुबीन है, जो एक साइकोलॉजिस्ट है।
  • निमरत ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की है।
  • निमरत ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत इंग्लिश फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' से की।
  • निमरत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • निमरत कौर कैडबरी डैरी मिल्क के ऐड में भी नजर आ चुकी है।
  • निमरत...कुमार सानू और श्रेया घोषाल के गानों में स्क्रीन अपीयरेंस दे चुकी है।
  • 'लंचबॉक्स' निमरत की पहली हिट फिल्म थी,जिसके बाद एक्ट्रेस ने करीब 30 फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए।  
  • निमरत को वोग (Vogue) मैगजीन के लिए फ्रेश फेस अर्वा़ड मिल चुका है।
  • निमरत दो बार 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में शरीक हो चुकी है।
  • निमरत को साल 2015 में सिनेमा में अपने सहयोग के लिए GR8 वुमन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
  • पांच साल बाद निमरत बॉलीवुड में फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
  • इससे पहले साल 2016 में निमरत ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ शानदार एक्टिंग की थी।

Nimrat Kaur : No plans to do TV in India anytime soon !!



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress nimrat kaur turn now 39 know about why she rejected 30 films
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cn3U18