डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। मात्र 4 साल की उम्र में अपनी मां से संगीत सीखने वाली श्रेया ने अब तक करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। टेलीविजन का फेमस शो 'सारेगामापा' में जब पहली बार श्रेया गई तो उस वक्त सिंगर सोनू निगम शो होस्ट करते थे और कल्याण जी जज। कल्याणजी के कहने पर उनके माता-पिता को मुंबई लाने के लिए मनाया गया और श्रेया ने 18 महीनों तक उनसे शिक्षा ली।

Pin on The Who Concerts Updates

श्रेया की किस्मत तब पलटी जब उन्होंने दूसरी बार 'सारेगामापा' में भाग लिया। शो में श्रेया को गाते हुए देख संजय लीला भंसाली ने साल 2000 में उन्हें अपनी फिल्म 'देवदास' में गाने का प्रस्ताव दिया और इस तरह श्रेया का बॉलीवुड सफर शुरु हुआ,जो आज तक जारी है। 

Happy Birthday Shreya Ghoshal: 5 things we bet you didn't know about the singer

श्रेया से जुड़ी कुछ खास बातें

  • श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में हुआ था।
  • श्रेया के पिता, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र इंजीनियर और मां हाउसवाइफ है। 
  • सिंगिंग की शुरुआती शिक्षा श्रेया ने 4 साल की उम्र में मां से लेना शुरु कर दिया था।
  • अमेरिका के 'ओहियो' राज्य में 26 जून को 'श्रेया घोषाल डे' के नाम से मनाया जाता है।
  • मात्र 16 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारे गा मा पा' जीता था।
  • 'सा रे गा मा' में श्रेया की परफार्मेंस देख संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म 'देवदास' में गाने का प्रस्ताव दिया। 
  • 'बैरी पिया' गाने के लिए श्रेया को सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर और आरडी बर्मन पुरस्कार मिला।
  • श्रेया ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, कन्नड, गुजराती, मराठी और भोजपुरी के लिए गाने गाए। 
  • श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी। 
  • शादी के 6 साल बाद श्रेया घोषाल मां बनने जा रही है। 

Shreya Ghoshal announces pregnancy with husband Shiladitya M, check out her sweet announcement



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood singer shreya ghoshal birthday special check out some facts
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rGsj8m