डिजिटल डेस्क,मुंबई। परिणीति चोपड़ा की नई फिल्म 'साइना' का ट्रेलर महिला दिवस के अवसर पर रिलीज किया गया,जिसमें अभिनेत्री दमदार डायलॉग्स के साथ नजर आ रही है। बता दें कि,ये फिल्म साइना नेहवाल की बायोपिक है। इसके ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है। ट्रेलर में परिणीति के अलावा और भी कई कैरेक्टर शानदार एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। वही अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित ये फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
क्या है ट्रेलर में
- इंटरनेशनल वुमन्स डे पर फिल्म 'साइना' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
- ये फिल्म बैडमिंटन की स्टार साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित है।
- बता दें कि, साइना के किरदार में परिणिती चोपड़ा की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है।
- ट्रेलर की शुरुआत ही साइना की मां के किरदार में नजर आ रहीं ‘मेघना मलिक’ के साथ होती है।
- और साइना की मां यानि कि मेघना एकदम देसी हरियाणवी स्टाइल में अपनी नन्हीं बेटी साइना को बैडमिंटन स्टार बनने के सपने दिखाते हुए डायलॉग बोलती नजर आती है।
- परिणीति चोपड़ा वैसे तो अक्सर चंचल किरदार में दिखाई देती है लेकिन इस बार अभिनेत्री साइना के किरदार में भोलीभाली सी नजर आ रही है।
- साइना के कोच पुलेला गोपीचंद के किरदार में मानव कौल नजर आ रहे है।
कौन है साइना नेहवाल
- साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी है।
- साइना ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sZPpXK
0 Comments