डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर बुधवार को आयकर विभाग ने रेड डाली थी लेकिन ये रेड क्यों डाली गई इस बारे में विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं देर रात तक अनुराग और तापसी से अधिकारियों ने पूछताछ की और आखिर छापेमारी का मूल कारण सामने आ गया है। सूत्रो के अनुसार, अनुराग ने 16 करोड़ का घर खरीदा और पैसों का ट्रांजेक्शन उस कम्पनी के अकाउंट से किया,जो बंद कर दी गई है। तापसी ने भी एक बड़ी राशि उसी कंपनी से ट्रांसफर की थी।
कौन सी थी कंपनी
- टैक्स चोरी के मामले में आयकार विभाग के अधिकारियों ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर रेड डाली।
- 'फैंटम फिल्म्स' नाम की एक प्राइवेट एंटरटेनमेंट कंपनी की शुरुआत अनुराग कश्यप , विक्रमादित्य मोटवानी , विकास बहल और मधु मंटेना ने साल 2010 में की थी
- इस कंपनी का काम फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का था।
- साल 2015 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी।
- साल 2018 में विकास बहल को इस कंपनी बेदखल कर दिया गया।
- बाद में इस कंपनी को बंद करके घोषणा कर दी गई कि, सभी फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में अब अलग-अलग बनाएंगे।
- अनुराग कश्यप ने नई प्रोडक्शन कंपनी 'गुड बैड फिल्म्स' की शुरूआत कर ली।
- अनुराग ने 16 करोड़ का घर खरीदा और पैसों का ट्रांजेक्शन 'फैंटम फिल्म्स' के खाते से किया।
- तापसी पन्नू ने अपने घर का इन्टीरियर डिजाइन और डेकोर कराया और पेमेंट इसी कंपनी के खाते से किया।
- फैंटम फिल्म्स से जुड़े सभी लोगों और कंपनी के खाते से किए गए भुगतान की जांच की जा रही है।
- आयकार विभाग ने फिल्ममेकर मधु मंटेना की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के कॉमर्स सेंटर ऑफिस से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए।
- इसके अलावा क्वान कंपनी के 4 अकाउंट्स को सील कर दिया गया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3c24UYs
0 Comments