डिजिटल डेस्क,मुंबई। करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चें को जन्म दिया है और वो जल्द ही कमबैक भी करने वाली है। बेबो अपने काम को लेकर काफी एक्टिव है,उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में सारे प्रोजेक्ट्स कंप्लीट किए थे। करीना ने अपने बालों को नया लुक देने के लिए हेयर कलर करवाया है,जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बेबो जल्द ही कमबैक करने वाली है। करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं और ढीले कपड़ों के लिए तैयार हूं'। 

Kareena Kapoor Khan Goes For Hair Transformation, Asks Fans To Choose Colours Balayage Or Blonde For Her- Viral Video - Gadget Clockदेखिए तस्वीर

  • करीना ने अपने बालों को दिया नया लुक। 
  • करीना की डिलीवरी हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और वो खुद को पहले की तरह परफेक्ट करने की तैयारी में लग गई है।
  • फोटो में करीना हेयर डू कराने के लिए सैलून में बैठी नजर आ रही है।
  • बेबो ने पोस्ट में अपने हेयर ड्रेसर को थैंक्यू भी कहा है।
  • वहीं उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, उनके हेयर ड्रेसर आज अपने काम पर लग गए है।
  • करीना ने लोगों से पूछा कि, आप बताइएं कि, मैं कौन सा हेयर कलर कराने वाली हूं।
  • बता दें कि, करीना ने अपने बालों में Balayage कलर कराया है।
  • करीना और आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress kareena kapoor khan shares her photo with new hair color look
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PKcijy