डिजिटल डेस्क,मुंबई। तापसी के बाद अनुराग कश्यप ने हेटर्स के लिए एक ट्वीट किया है। अनुराग से पहले तापसी पन्नू ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों के जवाब ट्वीट के जरिए दिए थे। अनुराग ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया,जिसमें वो तापसी की गोद में बैठे नजर आ रहे है और लिखा कि, We Restart #DoBaaraa......दरअसल, 3 मार्च को तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और ऑफिस में आयकर विभाग ने रेड डाली थी। अनुराग और तापसी पर 650 करोड़ के टैक्स चोरी और लेन-देन में गड़बड़ी का आरोप है। 

अनुराग का ट्वीट

  • आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी
  • जिसके कुछ देर बाद फिल्म डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी तीखे अंदाज में अपने हेटर्स के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। 
  • अनुराग ने एक फोटो शेयर किया,जिसमें वो तापसी की गोद में बैठे नजर आ रहे है और उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ''और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे है। हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार।''  
  • फोटो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि,ये अनुराग और तापसी की नई फिल्म के सेट से ली गई है।
  • फोटो में अनुराग तापसी की गोद में बैठे है और दोनों ठहाके लगाते हुए V यानी विक्ट्री का साइन बनाते नजर आ रहे है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood director anurag kashyap shares a photo and said We Restart Dobaara
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kXXFF2