डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देशभर की करोड़ों जिंदगी बचाने के लिए एक नए एप की शुरुआत करने का प्लान बना रहे है। जी हां, एक्टर एक बल्ड बैंक खोलने की तैयारी में है और इसे कैसे संचालित किया जाएगा इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने दी है। दरअसल सोनू सूद 'सोनू फॉर यू' नाम से एक ब्लड बैंक एप शुरू करने जा रहे है, जिसे देश में काफी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि, ये देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक होगा,जिसका मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल जरूरत है।
कैसे काम करेगा एप
- इस एप की मदद से जिन लोगों को खून की जरूरत है, वह तत्काल रक्तदाता खोज सकते है।
- इसके अलावा वो रक्तदाता को एक रिक्वेस्ट भी भेज सकते है।
- अगर रक्तदाता चाहे तो अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकता है। इस पहल के शुरू होने से पहले ही, इसे देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक कहा जा रहा है।
- बताया जा रहा हैं कि, प्रोजेक्ट में सोनू का उनके दोस्त भी साथ देंगे
क्या बताया सोनू सूद ने
- सोनू सूद के अनुसार, 'सोनू फॉर यू' एप लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन के मन में आया था।
- देशभर में कई लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होता है।
- जरुरत के हिसाब से हम आज-कल सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है।
- जिसको लेकर, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें।
- इन सब के अलावा विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में इतना ज्यादा समय लगता है कि,मरीज की जान खतरें में आ जाती है।
- इस वजह से हर साल देश में 12 हजार मरीजों की मौत, समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है।
- इस एप के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/307Kac6
0 Comments