डिजिटल डेस्क,मुंबई। हॉलीवुड के फेमस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन इस साल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया। 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट 3 फरवरी को जारी कर दी गई थी, जिसके बाद अब अवॉर्ड की घोषणा भी कर दी गई है। इस अवॉर्ड शो में नेटफ्लिक्स की सीरीज The Crown और Schitt's Creek ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते है।
विजेताओं की लिस्ट-
- नेटफ्लिक्स की ड्रामा सीरीज़ ‘द क्राउन’ को मिला बेस्ट टीवी सीरीज़ का अवॉर्ड।
- EMMA CORRIN ने जीता 'द क्राउन' के लिए बेस्ट टेलीवीज़न एक्ट्रेस का खिताब।
- JOSH O'CONNOR को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब।
- GILLIAN ANDERSON ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए जीता अवॉर्ड।
- फिल्म 'नोमेडलैंड' को बेस्ट पिक्चर ड्रामा कैटेगरी के लिए चुना गया है।
- 'एंड्रा डे' ने ड्रामा ‘द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे’ में अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता।
- ‘नोमेडलैंड’ फिल्म के निर्देशन के लिए Chloe Zhao को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है।
- एनिमेटेड कैटेगरी में ‘सोल’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता।
- चैडविक बोसमैन को मोशन पिक्चर- ड्रामा फिल्म 'Ma Rainey’s Black Bottom' के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता का खिताब मिला।
- चैडविक बोसमैन अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनकी पत्नी ने उनका ये अवॉर्ड स्वीकार किया।
- ‘सीन-द लाइफ अहेड’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।
- ‘जुडास एंड ब्लैक मसीहा’ के लिए Daniel Kaluuya ने बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3qho2Xr
0 Comments