डिजिटल डेस्क,मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी तीन फिल्मों की मेकिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Radhe' के दमदार पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जी हां, फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बता दें कि, नए पोस्टर में गोलियां बरसाते हुए सलमान ने नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि,ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। 

देखिए राधे का पोस्टर

  • सलमान ने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज डेट का कर दिया ऐलान।
  • फिल्म के नए पोस्टर में सलमान गुस्से में दोनो हाथ से रिवॉल्वर लिए गोलियां बरसाते नजर आ रहे है।
  • पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि, 'ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने... #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe'.
  • तो फिर सलमान अपना कमिटमेंट जरुर पूरा करेंगे।
  • और फिल्म आज से ठीक दो महीने बाद 13 मई 2021 को रिलीज हो जाएगी। 
  • बता दें कि, सलमान खान ने 'राधे: तेरा मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी कर ली है।
  • वही इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी भी नजर आने वाली है।
  • राधे के अलावा सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग शुरू करने वाले है। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor salman khan film radhe release date out with new look of bhai
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3euiiYa