डिजिटल डेस्क,मुंबई। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा अक्सर एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते है,तो वही सलमान भी शेरा के साथ अपनी बॉन्डिंग शेयर करते नजर आते है। एक बार फिर से शेरा ने सलमान की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' से उनका एक लुक शेयर किया है। फोटो पोस्ट करते ही वो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सलमान लाल पगड़ी में नजर आ रहे है। फैंस को सलमान का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
देखिए तस्वीर
- सलमान खान का लुक इस तस्वीर में थोड़ा अलग दिख रहा है।
- इस तस्वीर को फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सेट से लिया गया है।
- बता दें कि, हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। ऐसे में फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
- तस्वीर में सलमान और शेरा एक साथ खड़े दिखाई दे रहे है।
- ये कहने की जरुरत नहीं कि तस्वीर में सलमान का लुक कैसा है,वो हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे है।
- सलमान काले रंग की बनियान और डेनिम पैंट के साथ लाल पगड़ी में नजर आ रहे है।
- साथ में एक्टर ने कलाई पर एक कड़ा और एक मोटी चेन पहन रखी है।
- सलमान अपने एक हाथ में कॉफी मग लेकर खड़े है।
- इस तस्वीर को शेयर करते हुए शेरा ने कैप्शन में लिखा, 'थ्रोबैक फ्राइडे @Beingsalmankhan #SalmanKhan #Sheraa #Beingsheraa #Antim'.
- बता दें, फिल्म 'अंतिम' में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी नजर आएंगे।
- इस फिल्म के बाद सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग शुरू करने वाले है।
- वही सलमान ने 'राधे: तेरा मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी कर ली है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cmj1YI
0 Comments