डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिग बॉस-13 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल अक्सर सुर्खियों में रहती है। इस बार उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है। शहनाज ने कुछ फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है,जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। फोटो में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी खड़े दिखाई दे रहे है। दरअसल, दिलजीत की आने वाली फिल्म 'हौंसला रख' में शहनाज नजर आने वाली है। 

देखिए तस्वीरें

News about #shehnaazgill on Twitter

  • शहनाज गिल के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स है।
  • जिनमें से एक है दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'हौंसला रख'।
  • जल्द ही शहनाज कौर गिल दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'हौंसला रख' में नजर आएंगी।
  • इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 
  • शहनाज गिल फोटो में फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं और दिलजीत व्हाइट सूट पहने हुए है।
  • फोटोज में शहनाज का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और बैकग्राउंड किसी बेबी शावर के जैसा लग रहा है।
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि,ये फोटोज फिल्म के किसी सीन से हो।
  • फैंस शहनाज और दिलजीत को एक साथ देखकर काफी खुश है और इस फोटो पर लगातार लाइक और कमेंट कर रहे है।
  • बता दें, 'हौंसला रख' को खुद दिलजीत दोसांझ प्रोड्यूस कर रहे है।
  • खास बात तो ये हैं कि, इस फिल्‍म को उनकी नई प्रोडक्‍शन कंपनी प्रोड्यूज करने जा रही है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में ग‍िप्‍पी ग्रेवाल के बेटे श‍िंदा ग्रेवाल भी नजर आने वाले है।
  • फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जो कि, 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
shehnaaz kaur gill shares her photo with baby bump
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3teak9v